अदालत ने चेक महिला से बलात्कार के आरोपी आध्यात्मिक गुरु को जमानत देने से इनकार कर दिया

डीएन ब्यूरो

नयी दिल्ली उच्च न्यायालय ने चेकोस्लोवाकिया की एक महिला से बलात्कार के आरोपी “आध्यात्मिक गुरु” को जमानत देने से इनकार कर दिया।

अदालत ने चेक महिला से बलात्कार के आरोपी आध्यात्मिक गुरु को जमानत देने से इनकार (फाइल)
अदालत ने चेक महिला से बलात्कार के आरोपी आध्यात्मिक गुरु को जमानत देने से इनकार (फाइल)


नयी दिल्ली: उच्च न्यायालय ने चेकोस्लोवाकिया की एक महिला से बलात्कार के आरोपी “आध्यात्मिक गुरु” को जमानत देने से इनकार कर दिया।

महिला के पति के निधन के बाद के अनुष्ठानों के लिये आध्यात्मिक गुरु द्वारा उसका मार्गदर्शन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें | अदालत ने बलात्कार के आरोपी डॉक्टर को जमानत दी, आईओ को लगाई फटकार

आरोपी ने आरोपों से इनकार किया है और तर्क दिया कि महिला ने उसके साथ प्रयागराज, बनारस और गया सहित कई जगहों पर स्वतंत्र रूप से यात्रा की और उनके बीच कोई भी शारीरिक संबंध सहमति से बने थे।

न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने कहा कि वह इस चरण में आरोपी याचिकाकर्ता को राहत देने के लिए “राजी नहीं” है और उन्होंने कहा कि केवल इसलिए कि पीड़िता ने उनके साथ रहने के लिए सहमति दी, यह यौन संबंध के लिए उसकी सहमति का अनुमान लगाने का आधार नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें | शाहनवाज हुसैन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दुष्कर्म और धमकी मामले में कोर्ट ने भेजा समन










संबंधित समाचार