गीजर का गैस लीक होने के कारण दंपत्ति की मौत
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से दंपति की मौत हो गई जबकि उनका पांच साल का बेटा बेहोश हो गया।
राजस्थान: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से दंपति की मौत हो गई जबकि उनका पांच साल का बेटा बेहोश हो गया।
पुलिस जांच अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण झंवर (37) और उनकी पत्नी कविता झंवर (35) अपने पांच साल के बेटे विहान के साथ शीतला अष्टमी पर रंग खेलने के बाद बाथरूम में गए थे।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
उन्होंने बताया कि जब तीनों बहुत देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और जवाब नहीं मिलने पर वे दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। बाथरूम में तीनों बेहोश पड़े मिले और गीजर चालू था।
उन्होंने बताया कि तीनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके बेटे का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप पलटने से दो युवकों की मौत, एक घायल
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। मामले की जांच की जा रही है।