कोरोना: दिल्ली सरकार को सहयोग की पेशकश

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति ने राजधानी में कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों के इलाज के लिए ढ़ांचागत सुविधाएँ मजबूत करने तथा गुरुद्वारा मजनू का टीला में बीस बिस्तरों की सराय को आइसोलेशन वार्ड तथा क्वारंटीन सुविधाएँ स्थापित करने के लिए केजरीवाल सरकार को प्रदान करने की पेशकश की है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति ने राजधानी में कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों के इलाज के लिए ढ़ांचागत सुविधाएँ मजबूत करने तथा गुरुद्वारा मजनू का टीला में बीस बिस्तरों की सराय को आइसोलेशन वार्ड तथा क्वारंटीन सुविधाएँ स्थापित करने के लिए केजरीवाल सरकार को प्रदान करने की पेशकश की है।
 
 
समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल को लिखे पत्र में यह पेशकश करते हुए कहा कि 20 बिस्तरों की सराय में प्रत्येक कमरे में अलग से टॉयलेट एवं बाथरूम अटैच किये गए है तथा सभी कमरों में एयर कंडीशन /एयर कूल सुविधाएं भी हैं। यह सराय यमुना नदी के तट पर बनी गुरद्वारा परिसर के अन्दर है तथा पूरी तरह से सुरक्षित एवं मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के लिए उपयुक्त है।(वार्ता)









संबंधित समाचार