दिल्ली में कोरोना का कहर, सामने आए डेढ़ हजार नए मामले, पढ़िये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,537 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी


नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,537 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,25,781 हो गई और पांच मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,572 हो गई है।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 मामले सामने आये थे, जबकि संक्रमण दर 32.25 प्रतिशत रही थी, जो 15 महीनों में सबसे अधिक थी।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 5,714 है।










संबंधित समाचार