COVID-19 Outspread: पहले 75 दिनों में आए थे इतने मामले, अब सिर्फ दो दिनों मेंं दोगुनी हुई संख्या
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले दस हजार मामले जहाँ 74 दिन में आये थे वहीं आखिर दस हजार मामले महज दो दिन में आने से भारत ‘कोविड-19’ के अवांछनीय ‘एक लाख मामलों वाले देशों’ के क्लब में शामिल हो गया है।
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले दस हजार मामले जहाँ 74 दिन में आये थे वहीं आखिर दस हजार मामले महज दो दिन में आने से भारत ‘कोविड-19’ के अवांछनीय ‘एक लाख मामलों वाले देशों’ के क्लब में शामिल हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: कोरोना पीड़ितों का दुनिया भर से आय़ा चौंकाने वाला आंकड़ा
पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड-19 के नये मामलों में तेजी देखी गयी है। चीन से शुरू हुई इस महामारी का पहला मरीज भारत में 30 जनवरी को केरल में सामने आया था। महज 109 दिन में यह आँकड़ा एक से एक लाख पर पहुँच गया। खास बात यह है कि पहले दस हजार मामले आने में जहाँ 74 दिन का समय लगा था, वहीं 90 हजार से एक लाख पर पहुँचने में मात्र दो दिन लगे।
यह भी पढ़ें |
कोरोना वायरस से 14,507 मौतें, 3,26,722 संक्रमित
केरल में 30 जनवरी को पहला मामला आया था। एक और मरीज में 02 फरवरी को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई और 03 फरवरी को तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इसके बाद करीब एक महीने तक देश में कोई मामला नहीं आया। अगला मामला 02 मार्च को सामने आया जब दो और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कोरोना के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है हालाँकि अमेरिका और कई यूरोपीय देशों के मुकाबले अब तक हमारे यहाँ संक्रमण की रफ्तार कम रही है। (वार्ता)