Site icon Hindi Dynamite News

Indian Premier League: पोंटिंग के भविष्य पर निगाह, अगले सत्र में कम कोचिंग स्टाफ के साथ उतर सकता है दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के अगले सत्र में कम कोचिंग स्टाफ के साथ उतर सकता है जबकि इस सत्र के आखिर में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के भविष्य को लेकर फैसला किया जा सकता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Premier League: पोंटिंग के भविष्य पर निगाह, अगले सत्र में कम कोचिंग स्टाफ के साथ उतर सकता है दिल्ली कैपिटल्स

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के अगले सत्र में कम कोचिंग स्टाफ के साथ उतर सकता है जबकि इस सत्र के आखिर में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के भविष्य को लेकर फैसला किया जा सकता है।

जहां तक डेविड वॉर्नर का सवाल है तो वर्तमान सत्र में उन्होंने अभी तक टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए हैं और अगर वह खुद केवल बल्लेबाजी पर ही ध्यान केंद्रित करने का फैसला नहीं करते हैं तो उनका सत्र के आखिर तक कप्तान बने रहना तय है।

दिल्ली को मौजूदा आईपीएल में अभी तक अपने पांचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर वह गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच हार जाता है तो फिर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान कोचिंग स्टाफ में क्रिकेट निदेशक के रूप में सौरव गांगुली, पोंटिंग (मुख्य कोच), जेम्स होप्स (सहायक कोच), अजीत आगरकर (सहायक कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), बीजू जॉर्ज (सहायक कोच) शामिल हैं।

इस फ्रेंचाइजी पर नजर रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘‘ निश्चित तौर पर सत्र के बीच में कोई फैसला नहीं किया जाएगा लेकिन लगातार दो सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी के दो सह मालिक जेएसडब्ल्यू और जीएमआर जब बैठक करेंगे तो सत्र के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इसलिए निश्चित तौर पर अगले सत्र में इतना बड़ा कोचिंग स्टाफ नहीं होगा। इनमें से कुछ को हटाया जा सकता है।’’

Exit mobile version