कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर निशाना, कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों में कथित वृद्धि को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) लोगों की जेब काटने की ‘‘सुपारी’’ ली है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों में कथित वृद्धि को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) लोगों की जेब काटने की ‘‘सुपारी’’ ली है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसे वक्त हमला बोला है जब मीडिया में ऐसी खबरें आयी हैं कि एक अप्रैल से 384 आवश्यक दवाओं और 1,000 से अधिक फॉर्मूलेशन के दाम में 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी के खिलाफ खरगे की टिप्पणी को लेकर नकवी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा

खरगे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मोदी जी, आपने तो जनता की जेब काटने की सुपारी ली है।’’

एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें मारने के लिए भांति-भांति के लोगों को ‘‘सुपारी’’ दे रखी है, लेकिन देश के गरीब, मध्यम वर्ग, आदिवासी, दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समेत हर भारतीय आज मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है।

यह भी पढ़ें | 'रोजगार मेला' को लेकर प्रधानमंत्री पर खरगे ने साधा निशाना,कहा- बहुत कम दिया और बहुत देर से दिया










संबंधित समाचार