गुरुग्राम: थाने में हंगामा करने वाली महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम में थाने में कांस्टेबल से बदसलूकी करने और हंगामा करने के आरोप में एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मामला दर्ज (फ़ाइल)
मामला दर्ज (फ़ाइल)


गुरुग्राम: गुरुग्राम में थाने में कांस्टेबल से बदसलूकी करने और हंगामा करने के आरोप में एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सड़क दुर्घटना के सिलसिले में यहां सेक्टर नौ थाने पहुंचे थे लेकिन बाद में वहां कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करने लगे।

उन्होंने बताया कि वहां अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई। आरोपी फिलहाल फरार हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अपनी शिकायत में सिपाही संदीप कुमार ने कहा कि सौरभ गुलाटी, गौरव, रिथम, संजय और संजय की पत्नी बुधवार को थाने पहुंचे।

कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में कहा कि वे पुलिस पर चिल्लाते हुए कमरे के अंदर आ गए, जब मैंने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और थाने के अंदर हंगामा किया। अन्य कर्मियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई।

उन्होंने बताया कि पांचों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार