एयर इंडिया में बंपर भर्तियां, जानिये छह महीने में कितने कर्मचारी जुड़े, पढ़ें पूरी योजना
एयर इंडिया (एआई) ने चालक दल और अन्य कामकाज में पिछले छह माह में 3,800 से अधिक कर्मचारियों को जोड़ा है। साथ ही एयरलाइन अपनी पांच साल की बदलाव योजना के तहत कर्मचारियों के लिए 29 नई नीतियां लेकर आई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: एयर इंडिया (एआई) ने चालक दल और अन्य कामकाज में पिछले छह माह में 3,800 से अधिक कर्मचारियों को जोड़ा है। साथ ही एयरलाइन अपनी पांच साल की बदलाव योजना के तहत कर्मचारियों के लिए 29 नई नीतियां लेकर आई है।
एयर इंडिया अब सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणालियों में 20 करोड़ डॉलर लगा रही है और मौजूदा विमानों को पूरी तरह से नवीनीकृत करने के लिए 40 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। कंपनी ने 470 विमानों की खरीद का ऑर्डर भी दिया है।
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय विधि मंत्री बोले- फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों के मौजूदा कामकाज से बहुत संतुष्ट नहीं
टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में घाटे में चल रही एयरलाइन का नियंत्रण हासिल किया था। उसने अब एयर इंडिया की पुनरुद्धार योजना ‘विहान डॉट एआई’ को लागू किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के पहले छह महीनों ने कई मुद्दों से निपटने में काफी प्रगति की है और एयरलाइन ने अपनी वृद्धि की बुनियाद स्थापित करने के लिए लंबा सफर तय किया है।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा