भारतीय कुश्ती महा संघ के अध्यक्ष के पद से हटने के बाद सामने आया बृजभूषण का पहला बयान, कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

भारतीय कुश्ती महा संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली सरकार, विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों या किसी मीडिया संस्थान के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज नहीं की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सांसद बृजभूषण शरण सिंह
सांसद बृजभूषण शरण सिंह


नयी दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली सरकार, विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों या किसी मीडिया संस्थान के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज नहीं की है।

बृजभूषण ने सोमवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।बृजभूषण ने ट्वीट किया, “ मेरे या मुझसे सम्बद्ध किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा दिल्ली सरकार, धरना देने वाले पहलवानों और न्यूज़ चैनलों के विरुद्ध कोई याचिका प्रस्तुत नहीं की गई है।

मैंने किसी अधिवक्ता, लॉ एजेंसी या प्रतिनिधि को किसी न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करने की अनुमति या अधिकार प्रदान नहीं किया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार