बिहार में जहरीली शराब से मौतों के बीच छपरा में खूनी वारदात, मुखिया प्रत्याशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच अपराधियों ने एक खूनी वारदात को अंजाम दिया। छपरा में मुखिया प्रत्याशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार
घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार


सारण: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि छपरा में अपराधियों ने एक बड़ी खूनी वारदात को अंजाम दिया है। छपरा के रिविलगंज में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी व प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।  

जानकारी के मुताबिक रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी गोरख महतो रविवार सुबह अपने घर के समीप अखबार पढ़ रहे थे। तभी बाइक पर सवार कुछ लोग आये और गोरख महतो के करीब पहुंचे। बाइख सार बदमाशों ने गोरख के सिर में गोली मार दी। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी मौके से फरार हो गये। 

यह भी पढ़ें | Bihar: सारण में पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की

गोली लगने से बुरी तरह घायल गोरख महतो को उनके परिवार वाले और वहां मौजूद लोग आननफानन में छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोरख की मौत से गुस्साये लोगों ने अस्पताल में जमकर तांडव मचाया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के साथ मरीजों के परिजनों एवं नर्सों तक की पिटाई कर दी गई। जिसके बाद चिकित्सक ईमरजेंसी वार्ड से भाग खड़े हुए।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे जाकर मामला शांत कराया। इस दौरान गुस्साये लोगों की पुलिस से भी झड़प हुई। पुलिस ने गोरख महतो के परिजनों को शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: बेगूसराय में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या

डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।










संबंधित समाचार