Assembly Election Results: मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा, तेलंगाना में कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में भी खिला कमल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के रुझान सामने आ गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश और राजस्थान में लौटी भाजपा
मध्य प्रदेश और राजस्थान में लौटी भाजपा


नई दिल्ली: देश का चार राज्यों यानी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को हो रही मतगणना के रूझान सामने आने लगे हैं। तीन राज्यों में भाजपा बढत बनाये हुए है और रुझाने में वह सरकार बनाने के लिये जरूरी बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ताजा रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सत्ता खोती दिख रही है। रुझान बता रहे हैं कि यहां भी भाजपा सरकार बनाने में सफल हो सकती है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।

ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कांग्रेस से सत्ता छीनने में सफल रही है। यहां 199 सीटों में भाजपा 110 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से बहुत पीछे है और लगभग 71 सीटें मिलती दिख रही है।

मध्य प्रदेश के ताजा रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। भाजपा यहां 156 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 71 सीटों पर आगे है।

मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई, जो अभी जारी है और चुनावों के अंतिम और औपचारिक परिणाम आने बाकी हैं।










संबंधित समाचार