योगी के क्षेत्र में भाजपा विधायक ने किया महिला आईपीएस को बेइज्जत, अफसर के निकले आंसू

डीएन संवाददाता

सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक युवा महिला आईपीएस चारु निगम को सार्वजनिक तौर पर अपमानित कर दिया। जिससे इस कदर यह महिला आईपीएस आहत हुई कि उसकी आंखों से आंसू तक निकल आये।

रोते हुए महिला आईपीएस चारु निगम
रोते हुए महिला आईपीएस चारु निगम


गोरखपुर: एक के बाद एक भाजपा के सांसदों-विधायकों के कारनामे सामने आ रहे हैं। कानून-व्यवस्था के नाम पर अफसरों को बेइज्जत करने का सिलसिला लगातार जारी है।

ताजा मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर का है। यहां रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कथित तौर पर शहर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक युवा महिला आईपीएस चारु निगम को सार्वजनिक तौर पर अपमानित कर दिया। जिससे इस कदर यह महिला आईपीएस आहत हुई कि उसकी आंखों से आंसू तक निकल आये।

मौका-ए-वारदात पर 2014 बैच की आईपीएस चारु निगम

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक चिलुआताल थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री के विरोध में ग्रामीण महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं। इसको लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद हुआ। 

यह भी पढ़ें | जानिये कौन हैं लेडी आईपीएस चारु निगम

डा. राधा मोहन दास अग्रवाल (फाइल फोटो)

इसकी खबर पाकर अग्रवाल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एसपी सिटी और एसडीएम की मौजूदगी में विधायक ने महिला आईपीएस को कथित तौर पर जमकर फटकार लगायी जिससे परेशान चारु की आंखों से आंसू निकल पड़े।

यह भी पढ़ें: जानिये कौन हैं लेडी आईपीएस चारु निगम

विधायक ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने महिला आईपीएस से बात तक नही की। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि महिला आईपीएस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं और दस साल के एक बच्चे को लाठी-डंडों से पिटवाया है।

यह भी पढ़ें | यूपी में आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले: गोरखपुर समेत पीलीभीत, बलिया, रामपुर, उन्नाव, बागपत, ललितपुर, हापुड़, चित्रकूट के एसएसपी बदले गये

लेडी आईपीएस चारु निगम (फाइल फोटो)

वर्तमान में चारु सीओ गोरखनाथ के पद पर तैनात हैं और एंटी रोमियो स्कवायड की प्रभारी भी हैं। चारु 2014 बैच की आईपीएस हैं। ये आईआईटी से बीटेक हैं और मूल रुप से आगरा की निवासी हैं।

इस घटना के सामने आने के बाद चारो तरफ हड़कंप मच गया है। डा. अग्रवाल लगातार चौथी बार गोरखपुर शहर से विधायक चुने गये हैं। इनकी गिनती प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं में होती है। पेशे से ये चिकित्सक भी हैं और ये काफी सौम्य व्यवहार के माने जाते हैं।










संबंधित समाचार