भाजपा नीत गठबंधन 2024 में स्पष्ट जनादेश के साथ सत्ता में वापसी करेगा : रोहन खुंटे
गोवा के मंत्री रोहन खुंटे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘स्पष्ट जनादेश के साथ’ सत्ता में वापसी करेगा।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: गोवा के मंत्री रोहन खुंटे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘स्पष्ट जनादेश के साथ’ सत्ता में वापसी करेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदर्शन पर भरोसा जताते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का मखौल उड़ाया।
खुंटे ने सवाल किया, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नेता कौन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उन लोगों का समूह है जो एक व्यक्ति के खिलाफ साथ आए हैं।’’
खुंटे गोवा के प्रमोद सावंत नीत सरकार में पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री हैं। उन्होंने डबल इंजन की सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री के लिए विशाल जनादेश सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन के मद्देनजर उनका आगामी आम चुनाव को लेकर क्या आकलन है? इस पर खुंटे ने कहा, ‘‘ आकलन करने की जरूरत नहीं है’’। उन्होंने कहा कि बिना नेता कुछ लोगों और पार्टियों के साथ आने से पार्टी नहीं बनती।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने मुंबई की 6 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए बनायी ये रणनीति
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वह शत प्रतिशत आश्वस्त हैं’’ कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व 2024 का चुनाव जीतेगा जो हमें ‘‘ आगे काम करने का मौका देगा।’’
उन्होंने दिल्ली में ‘पीटीआई-भाषा’से कहा, ‘‘और, अगले पांच साल, प्रधानमंत्री मोदी जी अपने नेतृत्व में हमें समग्र दृष्टिगत योजना की अपेक्षा को पूरा करने के लिए अपने विचारों और उनकी निरंतरता को आगे बढ़ाने की अनुमति देंगे जो हमने पर्यटन 2.0 गोवा के लिए बनाई है।’’
सूत्रों ने बताया कि गोवा के पर्यटन मंत्री इस सप्ताह विभिन्न संबंधित मंत्रालयों से जुड़े शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं ताकि तटीय राज्य के लिए परिकल्पित योजना को आगे बढ़ाया जा सके।
गोवा को ‘परशुराम भूमि’ बताते हुए खुंटे ने कहा कि पर्यटन विभाग ने समुद्र के किनारे ‘सिविल अवसंरचना’की परिकल्पना की है जो बाहर से धनुष के आकार की दिखेगी और भीतर विभिन्न सुविधाएं होंगी।
उन्होंने कहा, ‘यह विचार है लेकिन इसे राज्य सरकार अकेला पूरा नहीं कर सकती बल्कि यह केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से होगा। हम इसमें संस्कृति और पर्यटन मंत्रालयों का सहयोग चाहते हैं। हम इसे दोनों मंत्रालयों के जरिये पूरा करना चाहते हैं।’’
चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन की ताकत के बारे में पूछे जाने पर खुंटे ने कहा, ‘‘विपक्ष को विपक्ष के तौर पर बात करने की जरूरत है।’’
यह भी पढ़ें |
सपा: भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये मुसलमानों को बरगला रही हैं मायावती
मंत्री ने कहा, ‘‘यह कुछ लोगों के एक साथ आने और ‘इंडिया’का गठन करने और चर्चा में आने से कुछ उपयोगी नहीं हो सकता है। एक सवाल यह है कि उनका नेता कौन है?’’
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्ष ने ‘इंडिया’ नाम से नया गठबंधन बनाया गया है। इसके सदस्यों में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य दल शामिल हैं।
खुंटे ने आरोप लगाया, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन क्या है? लोगों, नेताओं और पार्टियों का समूह है जो एक नेता के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहे है? देश के लिए कुछ बेहतर करने की कौन कोशिश कर रहा है? ’’
भाजपा नेता ने दावा किया कि केवल उन्होंने ही नहीं, बल्कि देश ने भी गत नौ साल में देश में जिस तरह से विकास कार्य हुआ है उसके मद्देनजर जनादेश को लेकर ‘पहले ही फैसला’ कर लिया है।