दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाये ये नये आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर 17 सालों में दिल्ली को कूड़ाघर में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम में अपनी हार निश्चित देखकर कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई कम दिखाने के लिए उसे इधर-उधर फ़ैलाने का काम कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर 17 सालों में दिल्ली को कूड़ाघर में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम में अपनी हार निश्चित देखकर कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई कम दिखाने के लिए उसे इधर-उधर फ़ैलाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया बोले- भाजपा रच रही केजरीवाल की हत्या का षड्यंत्र, जांच की मांग
सिसोदिया ने बुधवार को गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ स्थल का दौरा कर कहा कि भाजपा चुनाव हारने के डर से अब आनन-फानन में जो भी कर रही है वह जनता के लिए बेहद खतरनाक है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का आरोप- ‘आप’ के कार्यों को रोकने के लिए झूठी शिकायत दर्ज करा रही भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा से कूड़े का पहाड़ तो कम नहीं हुआ लेकिन अपने इस नाकामी को छिपाने के लिए आस-पास के खाली जगह में कूड़ा फैलाना शुरू कर दिया और कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को कम दिखाने के चक्कर में यहाँ आस-पास के इलाके में खाली पड़े जगह में कूड़ा भर दिया|(वार्ता)