कोरोना के समय हर इंसान में दिख रही है सद्भावना: अमिताभ

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि कोरोना के कारण लोग एक-दूसरे के बारे में सोचने लगे हैं और ऐसी सद्भावना पहले नहीं दिखी है।

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन


मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि कोरोना के कारण लोग एक-दूसरे के बारे में सोचने लगे हैं और ऐसी सद्भावना पहले नहीं दिखी है।
 
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आते हैं। अमिताभ लगातार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
अमिताभ ने एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अमिताभ ने अपनी पुरानी और नई फोटो का एक कोलाज शेयर किया है। एक तस्वीर में वह फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी में वह हाथों से फोन का इशार कर रहे हैं।
 
अमिताभ ने लिखा, “ एक बात तो तय है ; इस कोरोना के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई । आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है , सब के लिए , सब से .... आप ठीक हो , सुरक्षित हो।”(वार्ता)

यह भी पढ़ें | Entertainment Buzz: वर्ष 2020 को डिलीट करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन










संबंधित समाचार