सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे चार दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया रवाना, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विचार करने के लिए रविवार को चार दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे


नयी दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विचार करने के लिए रविवार को चार दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हुए।

जनरल पांडे द्विपक्षीय रक्षा सहयेाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

सेना ने कहा, ‘‘ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए आस्ट्रेलिया गये हैं। ’’

उसने कहा कि वह दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से आस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ भेंटवार्ता करेंगे।

सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ जनरल पांडे आस्ट्रेलियाई रक्षा बलों की विभिन्न सेवाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।’’

आस्ट्रेलिया -भारत रक्षा सहयोग विभिन्न स्तरों पर परस्पर संवाद एवं साझेदारी के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। उनमें वरिष्ठ अधिकारियों की यात्रा, परस्पर पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण आदि शामिल हैं।










संबंधित समाचार