Domestic Air Travel: नए नियमों के साथ शुरू होंगी हवाई सेवा, शुरूआत में उड़ेंगें सिर्फ इतने विमान..
लॉकडाउन के दौरान ट्रेन सेवाओं के बाद अब विमान सेवाएं भी जल्द शुरू होने वाली हैं। इस दौरान कई तरह के नियम और शर्तें लागू होंगी, जिनका पालन करना होगा। साथ ही विमान के किराए को लेकर भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः महामारी के कारण दो महीने तक पूरी तरह बंद रहने के बाद एक-तिहाई घरेलू यात्री उड़ानें 25 मई से दुबारा शुरू हो रही हैं। जिनका अधिकतम और न्यूनतम किराया सरकार की ओर से तय किया जायेगा और यात्रियों के लिए एक ‘सेल्फ डिक्लेयरेशन’ देना, हवाई अड्डे पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना और आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को बताया कि 25 मई से नियमित यात्री उड़ानें शुरू की जा रही हैं। आरंभ में सिर्फ एक-तिहाई का ही परिचालन किया जाएगा। किराये की सीमा तीन महीने के लिए लागू रहेंगी।
उन्होंने बताया कि 25 मई से घरेलू उड़ानों को इजाजत दे दी गई है। मेट्रो से मेट्रो सिटी के लिए एक तिहाई उड़ानों को इजाजत मिली है। एक तिहाई उड़ानों को विमानन कंपनियां चला सकती हैं। शुरुआती तौर पर एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू होगा, किसी भी फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा। दाम का ये सिस्टम अगस्त तक जारी रहेगा।