Delhi Pollution: दिल्ली में दशहरा पर वायु गुणवत्ता तीन साल के निचले स्तर पर पहुंची, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

इस वर्ष दशहरे पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले दो वर्षों की तुलना में खराब रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा


नयी दिल्ली: इस वर्ष दशहरे पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले दो वर्षों की तुलना में खराब रही। ऊर्जा और स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (सीआरईए) के एक विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है।

विश्लेषण से पता चला कि मंगलवार को मनाये गये त्योहार दशहरा पर दिल्ली में पीएम2.5 की औसत सांद्रता 101 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जबकि 2022 में यह 89 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 2021 में 93 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में, लागू हो सकता ये नियम, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्ष 2022 में पांच अक्टूबर और 2021 में 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया गया था। मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में पटाखे जलाने की कई घटनाएं सामने आईं।

दिल्ली में पिछले महीने पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिये सरकार की पूरी योजना










संबंधित समाचार