बिहार के पुलिस महकमें में खलबली, 53 पुलिस अधिकारियों पर ये मामला दर्ज
बिहार के गोपालगंज में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोपालगंज: बिहार के पुलिस महकमे में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया हैं। जिसके बाद से ही पुलिस विभाग में खलबली मची हुई हैं।
बिहार के गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर नए पदस्थापना स्थानों पर तबादले के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल न सौंपने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के चार पुलिस थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया, "हमने 53 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अगर वे अगले एक सप्ताह में फाइलें नहीं सौंपते हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की जाएगी।"