हरियाणा में कोविड-19 के 407 और पंजाब में 159 मामले सामने आए
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 407 नए मामले सामने आए, इनमें से आधे मामले गुरुग्राम जिले में दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 407 नए मामले सामने आए, इनमें से आधे मामले गुरुग्राम जिले में दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
वहीं पंजाब में कोविड-19 के 159 मामले सामने आए।
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में सबसे अधिक 206 मामले सामने आए। इसके अलावा पंचकूला में 72 और फरीदाबाद में 53 मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें |
COVID-19: देश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 664 हुई
इस सप्ताह कोविड से मौत के दो मामले सामने आए। एक मामला मंगलवार को यमुनानगर जिले से जबकि दूसरा बृहस्पतिवार को गुरुग्राम से सामने आया।
हरियाणा में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,324 है।
पड़ोसी राज्य पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 159 मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें |
Covid-9 in India: जानिये देश में कोरोना की ताजा स्थिति, पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत, पढ़िये संक्रमण दर के बारे में
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में से 51 मोहाली से, 18 जालंधर से, 15 लुधियाना से, 10 फतेहगढ़ साहिब से, नौ पटियाला से और आठ-आठ अमृतसर व बठिंडा से सामने आए।
बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 584 हो गई है। संक्रमण दर 4.15 प्रतिशत है। शुक्रवार को राज्य में कोविड से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।