COVID-19 Scare: त्रिपुरा में बीएसएफ के जवान कोरोना से संक्रमित, बढ़ी संख्या

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 86वीं बटालियन के 24 और जवानों के घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी।

बीएसएफ
बीएसएफ


अगरतला: त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 86वीं बटालियन के 24 और जवानों के गुरुवार को घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी।

राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच दिनों के दौरान राज्य में कोरोना के मामले शून्य से बढ़कर 86 पर पहुंच गए है और यह सभी मामले बीएसएफ की 138वीं और 86वीं बटालियन से जुड़े हुए है।

यह भी पढ़ें | कोरोना से दुनियाभर में 58901 की मौत, 1099389 संक्रमित

उन्होंने बताया कि राज्य का कोई भी नागरिक कोरोना से संक्रमित नहीं है। इससे पहले बुधवार को बीएसएफ के 22 जवानों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। इन नए मामलों के बाद त्रिपुरा उत्तरपूर्व में कोरोना के सर्वाधिक मामलों वाला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री ने हालांकि नागरिकों से घबराने की अपील की है और कहा कि राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रण करने को लेकर पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | World Corona Update: जानें विश्वभर में कोरोना से हुई कितने लोगों की मौत, क्या है ताजा आंकड़े










संबंधित समाचार