Corona in HP: हिमाचल में कोरोना के सत्रह नये मामलों की पुष्टि
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के नौ मामले सामने आये हैं तथा पिछले 24 घंटों में सत्रह मामले आने के साथ अब तक राज्य में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 290 पहुंच चुकी है ।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के नौ मामले सामने आये हैं तथा पिछले 24 घंटों में सत्रह मामले आने के साथ अब तक राज्य में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 290 पहुंच चुकी है ।
9 more people have tested positive for #Coronavirus in Himachal Pradesh, taking the total number of cases in the state to 290. There are 204 active cases in the state and 77 people have been recovered/discharged so far: State Health Department pic.twitter.com/69uHFiyr09
यह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना पीड़ितों का दुनिया भर से आय़ा चौंकाने वाला आंकड़ा
— ANI (@ANI) May 29, 2020
अब तक 73 लोग ठीक होकर घर चले गए है तथा राज्य में अब 216 एक्टिव केस है। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य और कोविड-19 के नोडल अधिकारी आर डी धीमान ने आज यहां दी।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
कोरोना से दुनियाभर में 58901 की मौत, 1099389 संक्रमित