Mahoba: जानिये किसने झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर रखा था सीमेंटेड खंभा
यूपी के महोबा में झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड खंभा रखने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
महोबा: यूपी (UP) में आये दिन रेलवे ट्रैक पर कुछ न कुछ मिल रहा है। अब मामला झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक (Jhansi Manikpur Railway Track) का है। यहां महोबा स्टेशन (Mahoba Station) से करीब 30 किलो मीटर आगे रेल पटरी पर सीमेंटेड खंभा रखा मिला। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है। पटरी पर खंभा रखने की शरारत जानवर चरा रहे एक किशोर ने की। पुलिस ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रैवारा गांव के पास की घटना
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महोबा में रेल लाइन पर चार फीट लंबा सीमेंटेड खंभा रखा मिला है। बीती शनिवार की दोपहर करीब दो बजे झांसी स्टेशन से चलकर प्रयागराज (Prayagraj) जा रही पैसेंटर ट्रेन महोबा स्टेशन से आगे बढ़ी। इस दौरीन 30 किलोमीटर आगे थाना कबरई (Kabrai) के रैवारा गांव के पास रेल पटरी पर बड़ा सीमेंटेड खंभा रखा मिला। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी।
बीएनएस धाराओं में मुकदमा दर्ज
मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ (RPF) व स्थानीय थाना कबरई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पत्थर अलग किया। ट्रैक के पास जानवर चरा रहे किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह रेल पटरी किनारे जानवर चरा रहा था। उसने खेल-खेल में पास में पड़ा सीमेंटेड खंभा पटरी पर रख दिया था। रेल पथ निरीक्षक राजेश कुमार (Rajesh Kumar) की तहरीर पर कबरई पुलिस ने रेलवे एक्ट व ट्रैक पर पत्थर रखकर संकट पैदा करने की बीएनएस धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह (Vandana Singh) ने कहा कि रेल पटरी पर खंभा रखने की शरारत किशोर ने की थी। किशोर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी के पीआरओ मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने कहा कि पशु चरा रहे किशोर ने ट्रैक के किनारे लगे फेंसिंग का पिलर तोड़कर रख दिया था।