Site icon Hindi Dynamite News

UPSC UP Topper: जानिये वो 4 IAS कौन हैं उत्तर प्रदेश के जिन्होंने बनायी देश के Top-20 में जगह

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये Top-20 में जगह पाने वाले यूपी के कैंडिडेट्स के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC UP Topper: जानिये वो 4 IAS कौन हैं उत्तर प्रदेश के जिन्होंने बनायी देश के Top-20 में जगह

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार 1009 प्रत्याशियों ने सिविल सेवा परीक्षा को पास किया। इस बार सिविल सेवा परीक्षा में 1009 प्रत्याशी सफल हुए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने यूपीएससी को टॉप किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उत्तर प्रदेश के उन उम्मीदवारों के बारे में, जिन्होंने टॉप में जगह बनाई और आईएएस के चयनित हुए हैं।

यूपी के टॉप-20 शामिल उम्मीदवार और उनकी रैंक

1. शक्ति दुबे: प्रयागराज, रैंक-1
2. ⁠मयंक त्रिपाठी:कन्नौज रैंक-10
3. ⁠आशी शर्मा: गाजियाबाद, रैंक-12
4. ⁠विभोर भारद्वाज: बुलंदशहर, रैंक-19

यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए सभी प्रत्याशी अब ट्रैनिंग के बाद आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य सर्विसेज के जरिये देश के लिये सेवाएं देंगे।

Exit mobile version