नई दिल्ली: आज के दौर में बालों की समस्याएं आम होती जा रही हैं। प्रदूषण, खराब जीवनशैली, तनाव और केमिकलयुक्त उत्पादों के इस्तेमाल से बालों का झड़ना, रूसी और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। हालांकि बाजार में इन समस्याओं से निजात दिलाने का दावा करने वाले कई हेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनका लंबे समय तक इस्तेमाल कई बार उल्टा असर भी दिखा सकता है। ऐसे में घरेलू उपाय और प्राकृतिक तेल सबसे प्रभावी और सुरक्षित विकल्प बन सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा हेयर ऑयल बनाने का तरीका, जिसमें 6 आयुर्वेदिक और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल होता है। यह तेल बालों की जड़ों को पोषण देगा, बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा और डैंड्रफ को भी जड़ से खत्म करेगा।
आवश्यक सामग्री
- नारियल तेल (200 मिलीलीटर) – यह बालों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और स्कैल्प को ठंडक देता है।
- आंवला (सूखा या पाउडर – 2 चम्मच) – विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
- मेथी दाना (2 चम्मच) – बालों की जड़ों को मजबूत करता है और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।
- करी पत्ता (एक मुट्ठी) – इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है।
- प्याज का रस (2 चम्मच) – बालों की ग्रोथ के लिए बेहद लाभकारी, खून के संचार को बढ़ाता है।
- एलोवेरा जेल (2 चम्मच) – स्कैल्प को ठंडक देता है, खुजली और रूखापन दूर करता है।
बनाने की विधि
- एक पैन में नारियल तेल को धीमी आंच पर गर्म करें।
- इसमें आंवला, मेथी दाना और करी पत्ते डालें। इन्हें तब तक पकाएं जब तक ये काले न हो जाएं।
- अब आंच बंद करके इसमें प्याज का रस और एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर किसी कांच की बोतल में छानकर स्टोर करें।
कैसे करें इस्तेमाल
सप्ताह में 2-3 बार इस तेल से स्कैल्प की हल्के हाथों से मालिश करें। कम से कम 1 घंटे तक छोड़ें या रात भर लगाकर रखें। फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

