Site icon Hindi Dynamite News

TV Serial: 25 साल बाद फिर लौटे ‘मिहिर’, शुरू हुई ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शूटिंग

25 साल बाद एकता कपूर का आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर से लौट रहा है। सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अमर उपाध्याय उर्फ मिहिर विरानी ने पहले दिन की शूटिंग के बाद अपनी भावनाएं साझा कीं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
TV Serial: 25 साल बाद फिर लौटे ‘मिहिर’, शुरू हुई ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शूटिंग

Mumbai: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अपनी अलग पहचान बना चुके एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन को लेकर जब से घोषणा हुई है, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। करीब 25 साल बाद इस शो की वापसी हो रही है और दर्शक बेसब्री से अपने चहेते किरदारों को फिर से पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं।

सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि शो के दो सबसे लोकप्रिय किरदार तुलसी विरानी और मिहिर विरानी फिर से वही कलाकार निभाएंगे। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की इस जोड़ी को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था और अब एक बार फिर से ये जोड़ी टीवी स्क्रीन पर कमाल दिखाने को तैयार है।

हाल ही में खबर सामने आई है कि अमर उपाध्याय ने सीजन 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्हें सेट पर फॉर्मल लुक में स्पॉट किया गया, जिसमें वे काफी डैशिंग नजर आ रहे थे। सेट से बाहर निकलते समय अमर ने पैपराज़ी से बात करते हुए बताया कि पहले दिन का पहला सीन शूट करना उनके लिए भावुक और रोमांचक अनुभव रहा।

उन्होंने कहा, “फर्स्ट डे फर्स्ट सीन का शूट करके मजा आ गया, पुरानी यादें ताजा हो गईं।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि समय के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है, और इस बार शो में भी दर्शकों को कई नई चीजें देखने को मिलेंगी।

पुराने के साथ नया भी

अमर उपाध्याय ने यह संकेत भी दिया कि पुराने कलाकारों के साथ-साथ नए चेहरों को भी सीजन 2 में शामिल किया गया है। हालांकि, उन्होंने शो की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि फिलहाल वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

कड़ा अनुशासन सेट पर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सेट पर इस बार सख्त नियम बनाए गए हैं। कलाकारों और टीम मेंबर्स को सेट पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी गई है ताकि शो से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक न हो।

क्या है दर्शकों की उम्मीद

दर्शकों को इस बात की बेहद खुशी है कि शो की मूल आत्मा को बरकरार रखते हुए उसे नए जमाने के हिसाब से ढाला जा रहा है। अब देखना होगा कि यह शो दोबारा दर्शकों के दिलों में वही जगह बना पाता है या नहीं।

Exit mobile version