Site icon Hindi Dynamite News

‘Ikkis’ का ट्रेलर रिलीज: 21 साल के वीर की कहानी जिसने रचा इतिहास, जानें कब मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल

‘Ikkis’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दिनेश विजन और श्रीराम राघवन की ये फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो 21 साल की उम्र में परमवीर चक्र से सम्मानित हुए थे। फिल्म में साहस, बलिदान और देशभक्ति का जोश देखने को मिलेगा।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
‘Ikkis’ का ट्रेलर रिलीज: 21 साल के वीर की कहानी जिसने रचा इतिहास, जानें कब मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल

Mumbai: बॉलीवुड में देशभक्ति और जज्बे से भरी कहानियों का अपना एक अलग स्थान है। अब इसी कड़ी में निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक श्रीराम राघवन लेकर आए हैं फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis), जो भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की वीरता पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच गहरी उत्सुकता पैदा कर चुका है।

‘इक्कीस’ का टैगलाइन “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा” फिल्म के भावनात्मक सार को बखूबी बयां करता है। यह सिर्फ एक सैनिक की कहानी नहीं, बल्कि उस नौजवान के अदम्य साहस की दास्तान है जिसने अपने देश के लिए 1971 के भारत-पाक युद्ध में जान न्योछावर कर दी थी।

वो हीरो जिसने बदल दिया युद्ध का रुख

सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल भारतीय सेना की 17वीं पोअना हॉर्स रेजिमेंट के टैंक कमांडर थे। 1971 के भारत-पाक युद्ध में, जब वे सिर्फ 21 वर्ष के थे, तब उन्होंने अभूतपूर्व बहादुरी दिखाई। उन्होंने टैंक युद्ध में दुश्मन की कई मशीनों को तबाह कर दिया, लेकिन खुद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बावजूद उन्होंने मोर्चा नहीं छोड़ा और अंत तक लड़े। इसी शौर्य के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

सच्चाई और सिनेमा का मेल

फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो अंधाधुन और बदला जैसी फिल्मों से अपने थ्रिलर और भावनात्मक निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने सच्ची घटना को पर्दे पर सजीव करने की जिम्मेदारी उठाई है।

ट्रेलर में युद्ध के दृश्यों के साथ-साथ एक युवा सैनिक के मनोबल, उसकी जिम्मेदारी और परिवार से जुड़ी भावनाओं को बड़ी संवेदनशीलता से दिखाया गया है। फिल्म के विजुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर कहानी को और अधिक प्रभावशाली बनाते हैं।

‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ का ओटीटी डेब्यू तय, रिलीज डेट हुई कंफर्म; जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स का दमदार प्रोडक्शन

‘इक्कीस’ का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी Maddock Films ने किया है, जो हमेशा अलग और दमदार विषयों पर फिल्में बनाती रही है। इस बार भी उन्होंने देश की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक को पर्दे पर उतारने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर #QissaAtIkkis ट्रेंड में

ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर #Ikkis और #QissaAtIkkis ट्रेंड करने लगा है। फिल्म की टीम दर्शकों से अपना “किस्सा” यानी युवावस्था में किए गए साहसिक कामों की कहानी साझा करने की अपील कर रही है।

Friday Box Office: ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फ्राइडे कलेक्शन में पीछे रह गईं ये फिल्में

दिसंबर में सिनेमाघरों में गूंजेगा ‘इक्कीस’ का जोश

फिल्म ‘इक्कीस’ इस दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति, बलिदान और प्रेरणा से भरी इस कहानी से दर्शक एक बार फिर उस जवान के जज्बे को महसूस करेंगे जिसने सिर्फ 21 साल की उम्र में अमरता पा ली थी।

‘इक्कीस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उस नौजवान की विरासत है जो आज भी हर भारतीय के दिल में जिंदा है।

Exit mobile version