Site icon Hindi Dynamite News

Today Gold Price: अमेरिका के टैरिफ फैसले से सहमा शेयर बाजार, निवेशकों ने सोने की ओर बढ़ाया रुख; कीमतों में भारी इजाफा

अमेरिकी टैरिफ के दबाव और वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत के शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हुए इसकी खरीद बढ़ा दी है, जिससे सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल आया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Today Gold Price: अमेरिका के टैरिफ फैसले से सहमा शेयर बाजार, निवेशकों ने सोने की ओर बढ़ाया रुख; कीमतों में भारी इजाफा

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखी जा रही है। व्यापारियों और निर्यातकों के बीच बढ़ती अनिश्चितता ने निवेश के रुझान को पूरी तरह बदल दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जब तक यह व्यापार विवाद समाप्त नहीं होता, भारत से किसी प्रकार की बातचीत संभव नहीं है।

इस अस्थिर आर्थिक माहौल में निवेशकों ने एक बार फिर सोने की ओर रुख किया है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट शुद्ध सोना 1,02,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है।

आपके शहर में सोने का ताज़ा भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,02,710 रुपये और 22 कैरेट सोना 94,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। अहमदाबाद और पटना जैसे शहरों में यह क्रमशः 1,02,610 रुपये (24 कैरेट) और 94,060 रुपये (22 कैरेट) के स्तर पर है।

मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में भी सोने की कीमतें 1,02,560 रुपये (24 कैरेट) और 94,010 रुपये (22 कैरेट) प्रति 10 ग्राम के आसपास बनी हुई हैं।

शेयर बाजार में गिरावट और निवेशकों की रणनीति

अमेरिका के टैरिफ फैसले ने भारतीय निर्यातकों के बीच डर का माहौल बना दिया है, जिससे शेयर बाजार पर भी असर पड़ा है। विदेशी निवेशकों ने सतर्कता बरतते हुए पूंजी निकासी शुरू कर दी है। दूसरी ओर, निवेशकों ने परंपरागत रूप से सुरक्षित माने जाने वाले विकल्प सोना की ओर रुख किया है, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों में इजाफा हुआ है।

रेपो रेट यथावत, फिर भी नहीं थमा डर

भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने अगस्त 2025 की बैठक में रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखा है, लेकिन इससे बाजार की घबराहट में कोई खास कमी नहीं आई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों में अस्थिरता बनी रही, तो आगे और नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।

सोने की कीमत कैसे तय होती है?

सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के आधार पर तय होती हैं। डॉलर-रुपया विनिमय दर में उतार-चढ़ाव से भारत में सोने के दाम सीधे प्रभावित होते हैं। साथ ही, आयात शुल्क, जीएसटी और अन्य स्थानीय कर भी कीमत को प्रभावित करते हैं। वर्तमान परिस्थितियों में रुपया कमजोर हुआ है, जिससे सोने की कीमत और बढ़ी है।

Exit mobile version