Site icon Hindi Dynamite News

घर खरीदना हुआ महंगा! देश के सबसे बड़े बैंक ने बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें, नए ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर उन ग्राहकों को झटका दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% का इजाफा किया है। इससे घर खरीदने का सपना देख रहे नए ग्राहकों को ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। जानें क्या है नया रेट और किस पर पड़ेगा सीधा असर।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
घर खरीदना हुआ महंगा! देश के सबसे बड़े बैंक ने बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें, नए ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

New Delhi: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर उन ग्राहकों को झटका दिया है जो अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे थे। बैंक ने अपने होम लोन की ऊपरी ब्याज सीमा में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) का इजाफा किया है, जिससे अब नए ग्राहकों को अधिक ब्याज दर चुकानी पड़ेगी।

क्या है नया ब्याज रेंज?

पहले SBI का होम लोन ब्याज दर रेंज 7.50% से 8.45% था, लेकिन अब यह 7.50% से बढ़ाकर 8.70% तक कर दिया गया है। यानी निचली सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अधिकतम ब्याज दर में बढ़ोतरी सीधे तौर पर कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को प्रभावित करेगी।

अन्य बैंकों की तुलना में SBI का रुख

SBI का यह कदम अब अन्य सरकारी बैंकों को भी ब्याज दरों की समीक्षा के लिए प्रेरित कर सकता है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जल्द ही अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक भी अपने होम लोन रेट में संशोधन कर सकते हैं।

आरबीआई कर रहा है राहत की कोशिश

यह बदलाव ऐसे समय में किया गया है जब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) धीरे-धीरे रेपो रेट में कटौती कर आम लोगों को राहत देने की कोशिश में है। लेकिन बैंकिंग सेक्टर में इससे उलटा असर देखा जा रहा है। यह कदम उन ग्राहकों को विशेष रूप से प्रभावित करेगा जिनकी क्रेडिट प्रोफाइल कमजोर है।

किसे पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?

SBI होम लोन प्रोसेस: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

1. पात्रता जांचें (Eligibility Check)

2. आवश्यक दस्तावेज तैयार करें

सामान्य दस्तावेज

आय के दस्तावेज

3. लोन के लिए आवेदन करें (Apply for Loan)

ऑफलाइन:

नजदीकी SBI शाखा में जाकर फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट सबमिट करें।

ऑनलाइन:

SBI की वेबसाइट या YONO SBI App से आवेदन करें।

“Home Loan” सेक्शन में जाकर आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट अपलोड करें।

4. लोन प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन

5. लोन स्वीकृति और सैंक्शन लेटर (Loan Sanction Letter)

6. लोन डिस्बर्समेंट (Loan Disbursement)

Exit mobile version