AI से बने नकली वीडियो पर
यूट्यूब
की सख्ती, 15 जुलाई से बदलेंगे मॉनेटाइज़ेशन के नियम
By: Sapna Srivastva
12 July 2025
Source: Google
यूट्यूब पर AI से बने घटिया और
स्पैम वीडियो
की बाढ़ चिंता का कारण बन गई है।
ये वीडियो प्लेटफॉर्म की गुणवत्ता को गिरा रहे हैं और असली क्रिएटर्स की कमाई
प्रभावित कर रहे हैं।
यूट्यूब 15 जुलाई 2025 से YouTube Partner Program (YPP) में बदलाव कर रहा है।
नए नियमों के तहत नकली, बिना मेहनत और mass-produced कंटेंट को मॉनेटाइज़ेशन से बाहर किया जाएगा।
“AI Slop” कहे जाने वाले वीडियो जिनमें AI वॉयसओवर और स्टॉक फुटेज होता है पर रोक लगेगी।
यूट्यूब ने स्पष्ट किया है कि ये कोई नया नियम नहीं, बल्कि मौजूदा नियमों की स्पष्ट व्याख्या है।
रिएक्शन या ट्रांसफॉर्मेटिव वीडियो पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
साथ ही, “Bare Skin (Image Only)” नामक सेंसिटिव एड कैटेगरी को भी हटाया जा रहा है।
क्रिएटर्स को 15 अगस्त तक अपनी एड सेटिंग्स अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
यूट्यूब का मकसद स्पष्ट है मौलिकता को बढ़ावा देना और नकली कंटेंट को हतोत्साहित करना।