Rakshabandhan पर आपकी राखी थाली सबसे खास, जानें ट्रेंडिंग डेकोरेशन Ideas

By Saumya Singh

08 July 2025

Source: Google

रक्षाबंधन पर थाली की सजावट भी उतनी ही जरूरी है जितनी राखी की रस्म। इस बार  जानिए कैसे बनाएं घर पर ही खूबसूरत और क्रिएटिव राखी थाली।

फूलों की पंखुड़ियों या रंग-बिरंगे रंगों से थाली में सुंदर रंगोली बनाएं। बीच में दिया, रोली, चावल और राखी सजाएं।

थाली को त्योहारों के पारंपरिक रंगों (जैसे रेड, येलो, ऑरेंज) से पेंट कर वेलवेट पेपर चिपकाएं और मोती, सितारे, मिरर से सजाएं।

मार्केट से ली गई प्री-डेकोरेटेड थाली में स्टोन, ज्वेलरी स्टिकर, लेस आदि जोड़कर पर्सनल टच दें।

बांस की थाली को रंगीन कपड़े से कवर करें और उस पर मिरर, मोती और पारंपरिक डिज़ाइन जैसे स्वास्तिक या मंडाना बनाएं।

वेस्ट मटेरियल से बनी इस थाली में वेलवेट पेपर पर पेंट किए गए पिस्ता के छिलकों को चिपका कर यूनिक लुक दें।

गेंदे, गुलाब, मोगरा जैसे फूलों से थाली सजाएं। चारों ओर हरे पत्तों की बॉर्डर बनाएं और बीच में राखी, मिठाई रखें।

थाली पर जरदोजी, मोती, रंग-बिरंगी लेस और कढ़ाई वाले कपड़े लगाकर रॉयल और ट्रेडिशनल लुक पाएं।

राखी के अनुसार 'भाई-बहन', 'कृष्ण-सुदामा' या 'फैमिली' थीम पर थाली सजाएं। इसमें कलर कॉर्डिनेशन और छोटी-छोटी सजावट चीज़ें जोड़ें।