माघ महीने की चतुर्थी क्यों मानी जाती है इतनी प्रभावशाली?

By Saumya Singh

Source: Google

Sakat Chauth 2026 पर तिल, गुड़ और घी का दान विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन दान करने से संतान को सफलता, लंबी आयु और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

तिल का दान – सकट चौथ पर काले तिल का दान विशेष फलदायी माना गया है। मान्यता है इससे संतान की आयु लंबी होती है और स्वास्थ्य उत्तम रहता है।

घी का दान – घी दान करने से सौभाग्य बढ़ता है, घर में धन-धान्य आता है और शुक्र ग्रह की कृपा प्राप्त होती है।

गुड़ का दान – गुड़ दान करने से संतान को करियर में सफलता और आर्थिक उन्नति का आशीर्वाद मिलता है।

अन्न और वस्त्र दान – अन्न, वस्त्र, कंबल का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन की परेशानियां कम होती हैं।

नमक व चांदी का दान – नमक और चांदी का दान नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सुख-समृद्धि बढ़ाता है।

Disclaimer: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य ज्योतिषीय विश्वासों पर आधारित है। डाइनामाइट न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।