Tech News

Heavy Rain में AC चलाना क्यों है खतरनाक?

By Saumya Singh

July 01, 2025

Source: Google

भीषण गर्मी के बाद देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। तेज बारिश, आंधी और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच मौसम ने राहत जरूर दी है, लेकिन इसके साथ कुछ तकनीकी परेशानियां भी सामने आ रही हैं

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या तेज बारिश या तूफानी मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? 

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करना न सिर्फ जोखिम भरा हो सकता है, बल्कि आपके AC की उम्र को भी कम कर सकता है।

तेज बारिश और तूफानी हवाओं के चलते अचानक बिजली जाने या वोल्टेज में भारी उतार-चढ़ाव से AC का कंप्रेसर खराब हो सकता है। 

यदि आउटडोर यूनिट खुली जगह में लगी है और पानी सीधे उसमें घुसता है, तो इसके इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स शॉर्ट सर्किट हो सकते हैं। 

विशेषज्ञों की सलाह है कि मानसून के मौसम में अगर AC का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो, तो इसके साथ एक उच्च गुणवत्ता वाला वोल्टेज स्टेबलाइजर जरूर लगाएं। 

इससे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव का खतरा काफी हद तक टाला जा सकता है। इसके अलावा, AC की आउटडोर यूनिट को शेड या कवर से सुरक्षित रखें

अगर मौसम बहुत खराब हो, बिजली कड़क रही हो या लगातार तेज बारिश हो रही हो, तो बेहतर है कि कुछ समय के लिए AC का इस्तेमाल बंद कर दिया जाए। 

मानसून में AC चलाना पूरी तरह से मना नहीं है, लेकिन इसे बहुत सोच-समझकर और सुरक्षा उपायों के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।