आखिर क्यों ATM से पहले से ज्यादा कैश निकाल रहे लोग, जानें वजह
हाल के महीनों में देखा गया है कि लोग पहले की तुलना में ATM से ज्यादा कैश निकाल रहे हैं।
डिजिटल पेमेंट के जमाने में यह बदलाव थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है, लेकिन इसके पीछे कई वजहें हैं।
लोगों का मानना है कि कैश अपने पास रखना ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है, खासकर जब तकनीकी दिक्कतें हों।
बैंकिंग फ्रॉड और साइबर अपराधों में बढ़ोतरी ने भी लोगों को नकद पर लौटने के लिए मजबूर किया है।
कई छोटे शहरों और गांवों में आज भी कैश ट्रांजैक्शन ही ज्यादा आम है।
त्योहारों, शादियों या खास आयोजनों के समय भी नकदी की जरूरत बढ़ जाती है।
बिज़नेस करने वाले लोग अभी भी लेन-देन के लिए कैश को प्राथमिकता देते हैं।
कभी-कभी ATM से बार-बार पैसे निकालने में चार्ज लगते हैं, इसलिए लोग एक साथ ज्यादा कैश निकालते हैं।
बैंकिंग ऐप्स या यूपीआई सर्वर डाउन होने की स्थिति में भी कैश सहारा बनता है।
बुजुर्ग या तकनीक से कम जुड़े लोग अभी भी कैश को ही भरोसेमंद मानते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इंटरनेट या नेटवर्क की समस्या होती है, वहां कैश ही असली सहारा है।
कुल मिलाकर, बढ़ती अस्थिरता और तकनीकी अविश्वास ने फिर से लोगों को नकदी की ओर मोड़ दिया है।