किसके पास है डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान?
By: Poonam Rajput
जियो और एयरटेल दोनों के पास डेली 1.5GB डेटा वाले प्रीपेड प्लान उपलब्ध हैं।
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 1.5GB/दिन डेटा वाला प्लान ₹239 का है।
इस जियो प्लान में 22 दिनों की वैधता मिलती है।
₹239 प्लान में डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
एयरटेल ₹349 प्लान में भी डेली 1.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलती है।
एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
एयरटेल के पास ₹349 से सस्ता 1.5GB/दिन डेटा वाला प्लान नहीं है।
दोनों कंपनियों के प्लान्स में कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स जैसे ऐप सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं।
कीमत के हिसाब से जियो का ₹239 प्लान एयरटेल से ज्यादा किफायती है।