जींस खरीदते समय रखें इन 5 बातों का खास ध्यान, वरना हो सकती है स्टाइल और कंफर्ट में चूक

By: sapna Srivastava

04 July 205

Source: Google

सही फिटिंग चुनना सबसे जरूरी है न ज्यादा टाइट और न ही बहुत ढीली जींस पहननी चाहिए।

अपने बॉडी टाइप के अनुसार जींस का स्टाइल चुनें जैसे स्किनी, स्ट्रेट या बूटकट।

जींस की फैब्रिक क्वालिटी को जरूर चेक करें थोड़ी स्ट्रेचेबल और सॉफ्ट मटेरियल आरामदायक रहता है।

वेस्ट साइज का माप सही से लें, ताकि बार-बार बेल्ट की जरूरत न पड़े।

लेंथ (लंबाई) भी ध्यान से चुनें बहुत लंबी या बहुत छोटी जींस आपके लुक को बिगाड़ सकती है।

ब्रांड से ज्यादा जरूरी है जींस का कंफर्ट और ड्यूरेबिलिटी

डार्क शेड्स फॉर्मल और कैजुअल दोनों में चलते हैं, जबकि लाइट शेड्स ज्यादा ट्रेंडी होते हैं।

ट्रायल जरूर करें क्योंकि हर ब्रांड की फिटिंग अलग हो सकती है।

जेब और सिलाई की फिनिशिंग चेक करें, ताकि जींस टिकाऊ साबित हो।

जरूरत के हिसाब से ट्रेंडी या क्लासिक स्टाइल का चुनाव करें, जो लंबे समय तक चले।