कौन-सी है दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइन?
By: Poonam Rajput
इसके बाद एयर इंडिया समेत दूसरे विमानों में भी खराबी की खबरें आई हैं
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे सुरक्षित और बेहतरीन एयरलाइन कौन सी है
हाल ही में जारी वर्ल्ड एयरलाइंस रैंकिंग 2025 के मुताबिक कतर एयरवेज दुनिया की सबसे बेहतरीन एयरलाइन है
यह कतर की राष्ट्रीय एयरलाइन है
इसके पास 200 से ज़्यादा विमानों का बेड़ा है
यह एयरलाइन 150 से ज़्यादा व्यापारिक और पर्यटन शहरों के लिए उड़ान भरती है
कतर एयरवेज के विमान औसतन सिर्फ़ 5 साल पुराने हैं और बेहद आधुनिक हैं
कतर एयरवेज की उड़ानें ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका जाती हैं