जितिया व्रत 2025 में कब है? जानिए तिथि, महत्व और पूजा का सही समय

By: Sapna Srivastva

Img: Pinterest

01 Aug 2025

जितिया व्रत 2025 में 29 सितंबर (सोमवार) को रखा जाएगा।

यह व्रत हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है।

जितिया व्रत को जीवितपुत्रिका व्रत भी कहा जाता है।

यह व्रत मुख्यतः माताएं अपने संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं।

व्रत से एक दिन पहले माताएं सत्तू, कंद-मूल और फल आदि से निर्जला उपवास की तैयारी करती हैं।

जितिया व्रत के दिन निर्जल व्रत रखा जाता है और कथा सुनी जाती है।

अष्टमी तिथि इस वर्ष 29 सितंबर को दोपहर 1:17 बजे से शुरू होकर 30 सितंबर दोपहर तक रहेगी।

व्रत का पारण (उपवास तोड़ना) 30 सितंबर को अष्टमी समाप्ति के बाद किया जाएगा।

उत्तर भारत, विशेषकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल में इस व्रत का विशेष महत्व है।

धार्मिक मान्यता है कि जितिया व्रत करने से संतान पर कोई संकट नहीं आता और आयु बढ़ती है।