क्या अंतर है शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में ? जानें यहां

BY-Deepika tiwari

मगर शिवपुराण  के अनुसार  जहां- जहां शिव प्रकाश के रुप में  प्रकट हुए  हैं। उन्हें ज्योतिर्लिंग कहते है

देश  में कुल 12 ज्योतिर्लिंग  है जिन्हें दर्शन करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

वहीं शिवलिंग भगवान का एक प्रतीक है,जिन्हें  भक्तों ने पूजा के लिए बनाया हैं।

शिवलिंग का मतलब अनंत है, जिसका कोई  अंत नहीं है, जो शिव का प्रतीक है

भगवान की पूजा के लिए शिवलिंग की स्थापित की जाती है।

शिवलिंग की पूजा करने से घर में  सुख- स्मृद्धि  मिली है।

शिवजी की पूजा करने से मनचाही इच्छा भी पूरी होती।

शिवजी की पूजा करने से मनचाही इच्छा भी पूरी होती।

 साथ ही घर परिवार में सुख-शांति बनी  रहती है।