बसंत के दिन पहनें ये पीली साड़ियां, लगेंगी बेहद सुंदर

By: Sapna Srivastava

Img: Google

बसंत पंचमी पर पीला रंग शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

सिल्क या चंदेरी की पीली साड़ी फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट रहती है।

हल्की कढ़ाई या गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी आपको एलिगेंट लुक देती है।

कॉटन या कोटा डोरिया साड़ी दिन के कार्यक्रमों के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

पीली साड़ी के साथ ग्रीन या रेड ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट को और निखारता है।

मिनिमल गोल्डन ज्वेलरी लुक को ग्रेसफुल बनाती है।

खुले बाल या सॉफ्ट बन के साथ गजरा लुक को कम्प्लीट करता है।

बसंत के दिन पीली साड़ी पहनकर आप ट्रेडिशनल और फ्रेश दोनों नजर आएंगी।