सिर्फ इतने रुपये में बिकी थी ये सुपरहिट पहचान? 'कांटा लगा गर्ल' का दिल तोड़ने वाला खुलासा

By: Poonam Rajput

'कांटा लगा' गाने से रातों-रात मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला कभी हर युवा की धड़कन थीं।

लेकिन क्या आप जानते हैं, उस गाने के लिए उन्हें सिर्फ 7000 रुपये ही मिले थे?

 उस वक्त शेफाली कॉलेज में पढ़ रही थीं और पहली बार कैमरे के सामने आई थीं।

 गाना सुपरहिट हुआ, और शेफाली की जिंदगी अचानक बदल गई।

 टीवी पर खुद को देखना उनके लिए किसी सपने जैसा था।

बोल्ड लुक और टैटूज़ के कारण भी वो लंबे समय तक चर्चा में रहीं।

लेकिन शोहरत के बीच उन्होंने पढ़ाई को चुना और ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली।

 2004 में 'मुझसे शादी करोगी' में छोटा-सा रोल किया, पर वो वापसी नहीं थी।

मीट ब्रदर्स के हरमीत से शादी की, लेकिन शादी टूटी और आरोप लगे घरेलू हिंसा के।

बाद में पाराग त्यागी के साथ 'नच बलिए' किया और 2014 में शादी की।

लेकिन अब अचानक उनकी मौत से बॉलीवुड जगह में शौक की लहर है।

शेफाली जरीवाला के फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है।