ये है यूपी का सबसे खूबसूरत और भयानक जंगल
पूरे देश में जनसंख्या के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है।
इतनी बड़ी संख्या में आबादी के चलते यहां काफी जंगलों की कटाई की गई।
फिर भी आपको कई बड़े जंगल मिल जाएंगे। यूपी के सबसे बड़े जगंल की बात करें तो दुधवा नेशनल पार्क है।
यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र नेशनल पार्क है।
यह लखीमपुरखीरी में स्थित है।1977 में इस जंगल को नेशनल पार्क का दर्जा मिला था।
सब हिमालय रीजन के तराई में फैले ये जंगल औषधियों की भरपूर मात्रा पाई जाती है।
भारत में सबसे संरक्षित पार्क में दुधवा नेशनल पार्क एक है।
यहां पर अलग- अलग प्रकार की जैव विविधता पाई जाती है। यह गंगा के उतरी सिरे पर स्थित है