By Saumya Singh
Source: Google
भारत सिर्फ बड़े शहरों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए नहीं, बल्कि अपने खूबसूरत गांवों के लिए भी मशहूर है। कुछ गांव इटली और पेरिस जैसी विदेशी जगहों को भी टक्कर देते हैं।
माना, उत्तराखंड- बर्फीली पहाड़ियाँ, भागीरथी नदी का संगम और भारत का आखिरी गांव।
जीरो, अरुणाचल प्रदेश- हरी-भरी घाटियाँ, बांस के जंगल और पारंपरिक अपतानी संस्कृति।
मावलिनांग, मेघालय- एशिया का सबसे साफ गांव, लिविंग रूट्स ब्रिज और भगवान का बगीचा।
कैनाकरी, केरल- शांत झीलें, बैकवॉटर और नारियल के पेड़, दक्षिण भारत का खूबसूरत अनुभव।
खिमसर, राजस्थान- थार मरुस्थल, रेत के टीले, ऐतिहासिक किले और डेजर्ट सफारी।