Cloud Banner

पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये देसी नुस्खे

Sapna Srivastava

03 July 2025

Source: Google

Cloud Banner

हफ्ते में दो बार पैरों को गुनगुने पानी में नमक और नींबू डालकर भिगोएं।

Cloud Banner

मृत त्वचा हटाने के लिए स्क्रबिंग करें प्यूमिक स्टोन या घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल करें।

Cloud Banner

नारियल तेल से नियमित मालिश करने से पैरों की त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।

Cloud Banner

हल्दी और दही का पेस्ट लगाएं – इससे टैनिंग और दाग-धब्बे दूर होते हैं।

Cloud Banner

रात को सोने से पहले पैरों पर देसी घी या बादाम तेल लगाकर मोजे पहनें।

Cloud Banner

नीम की पत्तियों का लेप एंटीबैक्टीरियल होता है – फंगल इन्फेक्शन से बचाता है।

Cloud Banner

पैरों के नाखूनों की सफाई और कटिंग समय-समय पर करें।

Cloud Banner

आलू या खीरे के रस से मसाज करने पर पैर साफ और चमकदार नजर आते हैं।

Cloud Banner

पैरों की खूबसूरती के लिए हफ्ते में एक बार घरेलू पेडिक्योर जरूर करें।

Cloud Banner

ज्यादा समय तक गंदे मोजे या टाइट जूते पहनने से बचें – इससे बदबू और संक्रमण हो सकता है।