तारक मेहता की सोनू यानी निधि भानुशाली का देसी अंदाज
By: Sapna Srivastava
Img: Instagram
निधि भानुशाली ने देसी आउटफिट में ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल दिखाया।
उनके साड़ी और सूट के चयन में रंगों और डिज़ाइन का परफेक्ट बैलेंस है।
हल्का मेकअप और न्यूड लिप्स उनके लुक को नैचुरल और फ्रेश बनाते हैं।
खुले बाल या सॉफ्ट कर्ल्स से उनका स्टाइल और भी खूबसूरत नजर आता है।
गोल्डन या मिनिमल ज्वैलरी उनके लुक को कम्प्लीट करती है।
निधि का आत्मविश्वास और मुस्कान हर तस्वीर में उनकी देसी खूबसूरती को निखारते हैं।
फेस्टिवल या पारिवारिक अवसरों पर उनका यह लुक इंस्पिरेशन देता है।
हर एंगल से उनका पोज़ और स्टाइल लुक को आकर्षक बनाता है।