रातभर Makeup के साथ सोना Skin को बना देगा उम्र से पहले बूढ़ा

By Saumya Singh

Source: Google

रात को मेकअप हटाए बिना सोना स्किन के लिए जहर साबित हो सकता है, जिससे झुर्रियां, मुंहासे और आंखों की समस्याएं बढ़ जाती हैं।

मेकअप के केमिकल्स स्किन को डिहाइड्रेट कर देते हैं, जिससे कोलेजन का निर्माण कम होता है।

रात में स्किन खुद को रिपेयर करती है, लेकिन मेकअप यह प्रक्रिया रोक देता है।

पोर्स ब्लॉक होने से बैक्टीरिया पनपते हैं और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है।

आई मेकअप लगाकर सोने से आंखों में कंजंक्टिवाइटिस जैसी बीमारी हो सकती है।

लंबे समय तक ऐसा करने से स्किन उम्र से पहले ढीली और झुर्रियों वाली दिखने लगती है।

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है, किसी भी नई गतिविधि अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।