शालिनी पांडे के स्टाइलिश और एलिगेंट लुक्स

By: Sapna Srivastava

Img: insta/shalzp

शालिनी पांडे अपने सॉफ्ट और ग्रेसफुल फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।

साड़ी में उनका ट्रेडिशनल लुक बेहद एलिगेंट और क्लासी नजर आता है।

पेस्टल शेड्स और लाइट फैब्रिक उनके स्टाइल की खास पहचान हैं।

वेस्टर्न आउटफिट्स में भी वह सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में दिखती हैं।

मिनिमल मेकअप और नैचुरल ग्लो उनके लुक को और निखारता है।

खुले बाल या सॉफ्ट कर्ल्स उनके चेहरे पर खूब जचते हैं।

ज्वेलरी में वह हमेशा सटल और बैलेंस्ड चॉइस रखती हैं।