सावन 2025: महिलाओं को शिवलिंग की पूजा कैसे करनी चाहिए, जानें सही विधि
By: Sapna Srivastava
Source: Google
17 July 2025
पूजा से पहले स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें, सफेद या हल्के रंग के वस्त्र शुभ माने जाते हैं।
शिवलिंग की पूजा घर या मंदिर, दोनों जगह की जा सकती है।
शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध और शहद से अभिषेक करें।
बेलपत्र, धतूरा, आक, सफेद फूल चढ़ाना शुभ होता है।
अगर मंदिर में पूजा कर रही हों, तो शिवलिंग को स्पर्श न करें, जल अर्पण दूर से करें।
"ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें।
व्रत रखने वाली महिलाएं एक समय फलाहार करके पूजा करें।
सोमवार को विशेष रूप से शिवलिंग की पूजा करें, यह दिन शिव जी को अति प्रिय है।
पूजा के बाद शिव चालीसा या शिव स्तुति का पाठ करें।
अंत में भगवान शिव से सुख, सौभाग्य और परिवार की मंगलकामना करें।