दीवार से बच्चों के कलर और पेंसिल के निशान हटाने के आसान उपाय
By: Tanya Chand
Source: Internet
बच्चों के कलर और पेंसिल से दीवारों पर बने निशान अक्सर घर को अस्त-व्यस्त बना सकते हैं।
इन निशानों को हटाने के लिए आपको महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है।
आप कुछ घरेलू सामानों का इस्तेमाल करके दीवारों को साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी का घोल बनाकर एक मुलायम कपड़े से दीवारों पर हलके से रगड़ें।
दूसरी ट्रिक में विनेगर का इस्तेमाल करें, यह पेंट और पेंसिल के निशानों को आसानी से मिटा देता है।
दूध भी एक अच्छा तरीका है। इसे एक कपड़े पर लगाकर निशान हटाने की कोशिश करें।
इसके अलावा साबुन और गर्म पानी का घोल भी काम आ सकता है।
पेंसिल रबर से भी हलके निशान हटाए जा सकते हैं।
करवाचौथ पर पत्नी को दें ये प्यार भरा गिफ्ट
यह भी पढ़ें